किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में वास्तु का अहम स्थान होता है। घर का छोटा सा भी वास्तुदोष पूरे परिवार को प्रभावित करता है। घर के कोनों की दिशा भी शुभ और अशुभ प्रभाव डालती है। इसीलिए हमेशा दिशा को देखकर ही काम करना चाहिए। जानिए काम करने की सही दिशा
माना जाता है कि उत्तर पूर्व दिशा से घर में धन की देवी आती है। इसीलिए इस दिशा को कभी भी गंदा न रखें।
उत्तर पूर्व दिशा में कभी भी अंधेरा न रखें। इस दिशा का अंधेरामय होने के कारण परिवार में लड़ाई- झगड़े तो होते ही हैं। साथ ही धन का भी अभाव रहता है।
दक्षिण दिशा में कभी भी धन न रखें और न ही कोई दरवाजा इस दिशा से निकाले। माना जाता है कि इस दिशा के स्वामी यमराज है।
दक्षिण दिशा आपको हर कदम पर आर्थिक नुकसान करवाती है । यही नहीं ये आपकी उम्र को भी कम करती है।
घर के इस कोने में न होने दें अंधकार, होता है धन का अभाव
Reviewed by Unknown
on
September 15, 2017
Rating:

No comments: