कोई भी कार्य हो सकता है पूर्ण काली मिर्च से तीव्र वशीकरण के टोटके उपाय का प्रयोग करके| काली मिर्च के टोटके से किसी को वशभूत भी किया जा सकता है और काली मिर्च से धन प्राप्ति भी की जा सकती है| काली मिर्च रसोई में तो बहुत उपयोगी है ही लेकिन इसके ज्योतिषिक उपाय भी बहुत ही उपयोगी और असरदार हैं| काली मिर्च के ज्योतिषिक प्रयोग या टोटके बहुत ही आसन हैं| काली मिर्च से तीव्र वशीकरण की सहायता से कोई व्यक्ति अपने प्यार को पा सकता है, नज़र दोष, भूत-प्रेत आदि से मुक्ति पा सकता है| काली मिर्च से तीव्र वशीकरण की सहायता से शत्रु पर विजय पायी जा सकती है, काली मिर्च से धन की प्राप्ति के टोटके करके मालामाल हुआ जा सकता है| किसी भी टोटके उपाय को आजमाने से पहले गुरु जी से सलाह अवश्य ले ताकि कोई भी कार्य पूर्ण होने में रुकावट पैदा न हो|
किसी व्यक्ति का वशीकरण करने में काली मिर्च से तीव्र वशीकरण किया जाता है, किसी स्त्री या पुरुष से प्रेम होने पर उसे पाने के उपायों में काली मिर्च काफी काम आती है| किसी भी व्यक्ति के लिए उसके प्यार को पाना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, अपने प्यार को पाने के प्रेमी हर संभव प्रयास करते हैं| कई इसमें सफल हो जाते हैं तो कईयों के हाथ असफलता लगती है, अगर आप अपने प्यार को पाने के लिए सभी प्रयास आजमा चुके हैं लेकिन आपको सफलता नही मिली है तो आपको काली मिर्च से तीव्र वशीकरण को ज़रूर आज़माना चाहिए| काली मिर्च के प्रयोग बहुत ही सटीक परिणाम देते हैं, महिलाओं को अगर अपने पति या प्रेमी से प्यार को पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो उन्हें काली मिर्च से ये प्रयोग ज़रूर करना चाहिए|
काली मिर्च से प्रेम को पाना:-
आप 5 दाने काली मिर्च के लेकर किसी सुनसान स्थान या नदी के पास चले जाएँ, अब काली मिर्च के इन दानों को अपने सिर से 21 बार वारकर इनमे से 4 दानों को चारों दिशाओं में फैंक दें| एक बचा हुआ दाना आप ऊपर आसमान के तरफ फैंक दें, अब अपने प्रेमी का स्मरण करें| ये एक आसन सा प्रयोग है जिसे आप कभी भी कर सकते हैं, इसे करने के बाद आपके प्रेमी/प्रेमिका पर आपके प्यार का बुखार चढ़ जाएगा और आपको पाने के लिए बेताब हो उठेगा| जब भी आप घर से बाहर किसी महत्वपूर्ण काम को करने के लिए निकलें घर के मुख्य द्वार पर एक काली मिर्च का दाना रखें और उस पर पैर रखकर ही घर से बाहर निकलें| ऐसा करने से आपको अपने कार्य के मार्ग में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलेगी साथ ही आपका काम शीघ्र ही संपन्न हो जायेगा| इस टोटके को करते समय ध्यान रखें कि आप काली मिर्च पर पैर रखकर बाहर निकल जाने के बाद दोबारा घर में प्रवेश न करें, क्योंकि ऐसा करने से टोटके का प्रभाव उल्टा हो सकता है|
काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय:-
धन प्राप्ति के लिए काली मिर्च से तीव्र वशीकरण बहुत लाभदायक होता है, काली मिर्च से धन प्राप्ति के लिए आप ये टोटका करें, आप किसी सुनसान स्थान पर काली मिर्च के 5 दाने लेकर चले जाएँ| अब इन 5 दानों में से 4 दानों को चारों दिशाओं में फैक दें, एक दाने ऊपर आसमान की तरफ फैक दें| अब सीधे घर आ जाएँ और घर आते समय पीछे मुड़कर न देखें, धन प्राप्ति का ये बहुत ही आसान लेकिन बहुत ही कारगर उपाय है| इस उपाय को करने पर आपके लिए धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे|
अगर आपके ऊपर ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल हो गयी है तो आपको काली मिर्च का ये टोटका ज़रूर करना चाहिए, अगर आपके ऊपर शनि ढेय्या का प्रभाव है तो आपको इस टोटके से निश्चित ही लाभ मिलेगा| आप एक काले कपड़े में काली मिर्ची के कुछ दाने और पैसा बांधकर दान में दे दें, इससे ग्रहों के स्थिति शांत हो जाती है आपके ऊपर उनका सकारात्मक असर होने लगता है| अगर आपके ऊपर किसी गृह का नकारात्मक प्रभाव है तो खाने में ऊपर से सफ़ेद नमक की जगह काले नमक का प्रयोग करें| इसके साथ ही अगर भोजन में मिर्च की मात्रा कम हो तो ऊपर से सिर्फ काली मिर्च का प्रयोग ही करें|
काली मिर्च से तीव्र वशीकरण का प्रयोग:-
घर के भीतर की नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नज़र को दूर करने के लिए भी आप काली मिर्च से तीव्र वशीकरण का प्रयोग कर लाभ ले सकते हैं| काली मिर्च के 7 या 8 दाने लेकर उन्हें घर के किसी कोने में एक दीये के ऊपर रखकर जला दें, ये प्रयोग करने से घर पर बुरी नज़र से मुक्ति मिल जाएगी| अगर आपके घर में झगड़े और कलह की स्थिति बनी हुई है तो आपको इस टोटके से अभूतपूर्व लाभ होगा| घर में क्लेश की बड़ी वजह घर में नकारात्मक ऊर्जा का होना होता है, घर से नकारात्मकता बाहर निकालने के लिए ये प्रयोग ज़रूर करें|
इसके अलावा आप 5 ग्राम हिंग, कपूर और 5 काली मिर्ची के दाने लेकर इनको पीसकर राई के दाने के बराबर गोलियां बना लें| अब इन गोलियों को सुबह शाम जलाएं| इस प्रयोग को प्रतिदिन 3 दिन तक करना चाहिए, इस प्रयोग से नज़र से सम्बंधित सभी दोष दूर हो जाती हैं| इन गोलियों का सेवन करने से उल्टी दस्त में भी आराम लगता है| अगर आपके शत्रुओं ने आपके मार्ग में रुकावटें उत्पन्न कर दी हैं और वे आपकी ज़िंदगी पर गलत प्रभाव छोड़ रहे हैं तो आप दीवाली के दिन काली मिर्च का ये उपाय ज़रूर करें| दीवाली के दिन काली मिर्च के कुछ दाने लेकर घर के सभी सदस्यों पर से वारकर ‘ॐ क्लीं’ इस बीज मन्त्र का उच्चारण करते हुए घर की दक्षिण दिशा में फैक दें| इस प्रयोग से आपके सभी शत्रु शांत हो जायेंगे. इस प्रयोग से कोई भी शत्रु जो आपका अहित करना चाहता है उसके सारे प्रयास असफल हो जायेंगे|
काली मिर्च के टोटके उपाय:-
काली मिर्च के टोटके आपको अपने जीवन में वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायता करते हैं, काली मिर्च से तीव्र वशीकरण एक अचूक उपाय है| आप अपनी जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का सामना करने और नए मुकाम हासिल करने के लिए काली मिर्च के टोटकों का प्रयोग अवश्य करें| ये टोटके परीक्षित हैं, इनके प्रयोग से लाखों लोगों को फायदा हुआ है और उनकी ही तरह आप भी इनके प्रयोग से अपने ज़िंदगी में ख़ुशी और आनंद की प्राप्ति करें| काली मिर्च से किया गया हर टोटका शुद्ध भाव से किया जाना चाहिए, अपने मन में उठने वाले संदेहों को दरकिनार करके ईश्वर का स्मरण करके इन टोटकों का प्रयोग करें आपको निश्चित तौर पर अपने कार्य में सफलता मिलेगी और जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी|
काली मिर्च से तीव्र वशीकरण के टोटके उपाय
Reviewed by Unknown
on
September 14, 2017
Rating:

hi
ReplyDeleteNicely explained post for benefits of kali mirch in terms of astrology. Get Simple remedies (Totke) to solve all your life's problems with Black Pepper from our video or join our youtube channel - https://www.youtube.com/vaibhava1
ReplyDelete